बेंगलुरु : हिजाब पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत तीन न्यायाधीशों की जान को खतरे के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है राज्य सरकार ने तीनों न्यायाधीशों को ‘वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने इस मामले में ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता' और लोगों की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करने और तमिलनाडु में गिरफ्तार किये गये युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए कहा है।
मुख्य न्यायाधीश रितुराज अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस. दीक्षित और न्यायमूर्ति जे. एम. खाजी की तीन सदस्यीय पीठ ने 15 मार्च को मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इस याचिका में कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति मांगी गई थी। by: ndtv
Comments
Post a Comment