राजस्थान के जयपुर जिले में शनिवार को तीन अलग-अलग जगह संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 बालश्रमिकों को शास्त्री नगर थाना इलाके से मुक्त करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि इन बच्चों को प्रलोभन देकर गांव से लाया गया था और चूड़ियां बनवाई जा रही थी। आपको बता दें कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट व शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी अभुवा उर्फ अब्दुल रहीम को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई को लेकर शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि चाइल्ड लाइन व बचपन बचाओ आंदोलन की सूचना पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment