जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई: 42 लाख रुपए से ज्यादा का सोना पकड़ा,यात्री ने शरीर के अंदर छिपाकर रखा था सोना
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार को टीम ने एयरपोर्ट पर एक यात्री से लगभग 42 लाख रुपए से ज्यादा का सोना बरामद किया है।
कस्टम अधिकारी बताते हैं कि यात्री इस सोने को अपने शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर कैप्सूल के रूप में सोने का पेस्ट छिपाकर लाया था। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई है। फिलहाल पकड़े गए यात्री से पूछताछ जारी है।सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट पर संदेह के आधार पर एक यात्री को रोका गया और पूछताछ की गई। यह यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर आया था। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इस यात्री की गहनता से जांच की गई तो व्यक्ति के शरीर के अंदर यानि मलाशल के अंदर सफेद पॉलीथिन में लिपटे तीन पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल में पैक पीले दानों का पेस्ट दिखाई दिया।#jaipur एयरपोर्ट पर कस्टम की फिर बड़ी कार्रवाई, 42 लाख रुपए से ज्यादा का सोना बरामद,यात्री ने शरीर के अंदर छिपाकर रखा था सोना,कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम की कार्रवाई @Jaipur_Airport @devendra_jpr https://t.co/AuzqHXC1cL pic.twitter.com/v3b10L5P6a
— ANH NEWS (@anhnews2) April 22, 2022
भारत भूषण बताते हैं कि बरामद सोने का वजन 0.791 ग्राम और इसका मूल्य 42,79,310 रुपए है। फिलहाल यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री से आगे की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment