जयपुर स्थित मुहाना मंडी में नींबू के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले दिनों जो नींबू 150 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बिक रहा था वहीं नींबू पिछलें 2 से 3 दिन में 60 से 80 रुपए प्रति किलो आ पहुंचा है।
इस संदर्भ में जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि मुहाना मंडी में नींबू की आवक बढ़ गई है। 150 से 160 टन प्रति दिन नींबू की आवक हो रही है।
तंवर ने बताया कि महाराष्ट्र के अकोला श्रीकोंडा, गुजरात व मद्रास से नींबू का आना मंडी में शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि अब लगातार नींबू के दामों में गिरावट आना शुरू हो जायेगी और ईद के बाद से ही नींबू के दाम सामान्य हो जायेंगे।
Comments
Post a Comment