कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप चलने देने की एवज में मासिक बन्धी के रूप में नन्नूमल पहाड़िया आई.ए.एस. पूर्व जिला कलक्टर, अलवर तथा अशोक सांखला सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी (आर.ए.एस.) द्वारा 16 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।#jaipur : #एसीबी का बड़ा धमाका: पूर्व कलक्टर #अलवर नन्नूमल पहाड़िया, #RAS अशोक सांखला व उनका दलाल 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप@devendra_jpr @AcbRajasthan @DineshMNIPS1 @IASassociation #bigbreaking pic.twitter.com/TjcUdTUIjE
— ANH NEWS (@anhnews2) April 23, 2022
जिस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम एन के सुपरविजन में एसीबी अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और आज उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुये अशोक सांखला पुत्र श्री प्रभाती लाल निवासी गांव भदाल तहसील सांभर, जिला जयपुर हाल निवासी ई / 503, ग्रीन एवेन्यू आशादीप, जगतपुरा, जयपुर हाल सैटलमेन्ट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी, अलवर आर.ए.एस. को परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत प्राप्त कर अपने दलाल नितिन शर्मा पुत्र श्री अशोक शर्मा निवासी कल्लूपाड़ा पुलिस थाना कोतवाली अलवर जिला अलवर द्वारा ले जाते हुये उसे एसीबी टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में नन्नूमल पहाड़िया पुत्र स्व. श्री छोटलाल निवासी पथैना, तहसील भुसावर, जिला भरतपुर हाल आई.ए.एस. पूर्व जिला कलक्टर, अलवर को जो जिला कलक्टर अलवर के पद से दो दिन पूर्व ही रिलीव हो गये थे, को जिला कलक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अशोक सांखला आर. ए. एस. द्वारा परिवादी से पूर्व में ही 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
बता दें कि एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment