जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बूंदी इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए विशिष्ट जैन शाखा प्रबन्धक दी बूंदी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा दबलाना, जिला बूंदी को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता की मृत्यु के पश्चात बैंक खाते में जमा राशि को नोमिनी को दिलवाने की एवज में विशिष्ट जैन शाखा प्रबन्धक, दी बूंदी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा दबलाना, जिला बूंदी द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्वत के सुपरविजन में एसीबी बूंदी के उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये विशिष्ट जैन पुत्र रामराज जैन निवासी चैनराय जी का कटला, नागदी बाजार, बूंदी हाल शाखा प्रबन्धक, दी बूंदी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा दबलाना, जिला बूंदी को परिवादी से 5 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
Comments
Post a Comment