आग लगने की सूचना सबसे पहले दुकानदारों को लगी, उसके बाद पुलिस को बुलाया गया। बढ़ती आग को देखते हुए पुलिस ने सिविल डिफेंस और दमकलों को बुलाया। उसके बाद 8 से ज्यादा दमकलों की सहायता से आग को काबू करने का काम शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक चला।
आग को देख इस भवन में रहने वाले लोगों की सांसे अटकी रहीं। इस दौरान विद्याधर नगर थाने के एएसआई मदन सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस दौड़ी। आग को काबू करने के दौरान एक दमकलकर्मी व एक युवती अचेत हो हुई, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। आग के दौरान गोदाम के उपर स्थित फ्लेट में बच्चे व महिलाएं फंसी हुई थीं जिनको कड़ी मेहनत के करते हुए महेश कुमार और अशोक कुमार ने सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपयों की धनहानि जरुर हुई है।
तो वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि निगम वालों को कई बार बताया है कि रेजीडेंसी फ्लैट के नीचे बेसमेंट में दुकानों के साथ ही बड़ा गोदाम है। जो नियमानुसार वहां नहीं होना चाहिए था। वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और आज हादसा हो ही गया।
Comments
Post a Comment