जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार घेरने की और एक कदम बढ़ाते हुए सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया और मांग की है कि वे संवैधानिक अधिकार के तहत राज्य सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाये।
बता दें कि आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनाव प्रभारी तथा द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने सोमवार को राज्यपाल मिश्र से मुलाक़ात कर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार नैतिक दबाव बनाने के लिए किया। साथ ही इस मुद्दे को पब्लिक में ले जाने के लिए महामहिम से समर्थन मांगने के साथ ही भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए राज्य सरकार पर लगातार नैतिक दबाव बनाने के लिए आग्रह किया।
ज्ञापन में चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने राज्यपाल को उनकी भ्रष्टाचार पर सार्वजनिक मंच से दो टूक सच्चाई बयां करने और राज्य सरकार को नसीहत देते हुए चिंता जताने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment