जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर अपराध चरम सीमा पर है।
शर्मा ने कहा कि किस तरीके के हालात प्रदेश के अंदर बन चुके हैं कि दौसा के अंदर दिनदहाड़े एक महिला का अपहरण कर गाड़ी के अंदर उसका रेप करके उसको कुए के अंदर धकेल देना, इसके बाद भी आरोपियों के चेहरे पर शिकन तक भी नहीं होना और अपराध को कारित करके अपराधी बाहर निकल कर चले जाए।
शर्मा ने कहा कि मेरे ख्याल से राजस्थान की सरकार को कम से कम इन अपराधियों के ऊपर डर तो पैदा करना चाहिए। राजस्थान की पुलिस भी अपराधियों के अंदर कानून का डर पैदा करने में नाकाम साबित हो रही है।
Comments
Post a Comment