देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। आम आदमी पार्टी की पंजाब में भारी जीत के बाद अब राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उत्साह, दृण निश्चय और एकाग्रता के साथ आप अब राजस्थान में आम लोगों तक पहुंचना शुरू कर चुकी है। इसी बीच आप पार्टी की ओर से प्रदेश के कई शहरों में राजस्थान कार्यकर्त्ता संवाद संभाग यात्रा की जा रही है। जिसके चलते आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा गुरुवार को उदयपुर में आयोजित हुई प्रेसवार्ता, जोन लीडर मीटिंग और वन ऑन वन मीटिंग का हिस्सा रहे।
बता दें कि शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप करने के उद्देश्य से प्रदेश प्रभारी और संगठन मंत्री दुष्यंत यादव जोधपुर की यात्रा करेंगे। साथ ही संभाग के तमाम जिलों, जोधपर, जालोर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर के पार्टी से जुड़े नए पुराने सभी साथियों से खास मुलाकात करेंगे। ये संवाद यात्रा एक मई को श्रीगंगानगर पहुंचेगी, जहां इस पूरी संवाद यात्रा के लिए विधानसभा से तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
राजस्थान के लिए अपनी तैयारियों के बारे में मिश्रा बताते हैं कि जहां मौजूदा राजनितिक हालातों में कांग्रेस खुद की सत्ता राजस्थान में बचाने की जद्दोजहत में लगी है, वहीं बीजेपी अपनी सरकार बनाने के सपने संजोय के बैठी है। दोनों ही पार्टी के अंदर चलने वाली उलझने और मतभेद के बीच आज सभी आम आदमी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment