राजस्थान के अलवर जिले की अरावली विहार थाना एवं जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई कर वाहन चोरी में लिप्त यूपी एवं हरियाणा की गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में दिल्ली, जयपुर, भरतपुर, दोसा, हरियाणा एवं यूपी की कई वाहन चोरियों की वारदातों का खुलासा किया है। बता दें कि पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई को लेकर अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी जलाउद्दीन उर्फ हण्डू, मुन्नू खान, अलीशेर और इरशाद मेव को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन वाहनों के लॉक तोड़ने की मास्टर चाबी, एक पिट्ठू बैग एवं 5 मोबाइल जप्त किए गए हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment