राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि मंगलवार को शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक घर में रखी मशीन को दो अज्ञात चोर चुरा कर भाग रहे थे।
इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक चोर का पीछा कर पकड़ लिया, तो वहीं एक चोर मौके से भागने में सफल हुआ। लोगों ने एक चोर को पकड़ कर गार्डन की गैलेरी में बैठा लिया और शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और चोर को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई। इस दौरान देखते ही देखते रोड पर लोगों की भीड़ लग गई,फिलहाल इस चोर से पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment