राजधानी जयपुर जिले में स्थित जलैब चौक के पास गुरूवार को बम की सूचना से हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार पर्यटक स्थल के पास एक संदिग्ध वस्तु से टाइमर की आवाज आई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना समय गंवाए बम निरोधक दस्ता 'बम डिफ्यूजन टीम' को सूचना दी।#jaipur : जलेब चौक के पास बम की सूचना,पर्यटक स्थल के पास मिला संदिग्ध वस्तु, टाइमर की आ रही आवाज़,सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर,बम डिफ्यूजन टीम को भी बुलाया गया मौके पर,प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद,आसपास के इलाके को करवाया खाली @devendra_jpr @PoliceRajasthan @jaipur_police pic.twitter.com/uaQtq5rkNy
— ANH NEWS (@anhnews2) April 28, 2022
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम को डिफ्यूजन किया गया। तो वहीं इस पूरी घटना पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। बाद में प्रशासन द्वारा पुष्टि की गई की यह विभाग द्वारा मॉकड्रिल की गई थी।
Comments
Post a Comment