मुहाना मंडी में आग लगने का मामला: मंडी अध्यक्ष तंवर ने सरकार से पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित मुहाना सब्जी मंडी में गुरूवार रात को अचानक आग लग गई थी। इस भीषण आग में कई व्यापारियों की दुकानें सामान सहित पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
मुहाना सब्ज़ी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि इस भीषण आग में व्यापारियों का लाखों रुपए का माल व बारदाना जलकर ख़ाक हो गया है और व्यापारियों की दुकानें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस पर राहुल तंवर ने सरकार से मांग की है कि जिन व्यापारियों को भारी नुक़सान हुआ है, उन व्यापारियों को मुआवज़ा दिया जाए। कोरोना काल के समय से ही कारोबारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
Comments
Post a Comment