डॉ. रेखा वर्मा ने मीडिया को बताया कि इस संबंध में एसओजी को भी शिकायत दी हुई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि डॉ. रेखा वर्मा ने सुरेश कुमार खरीटा नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि खरीटा ने अपनी पुत्रियों का क्रिमीलियर श्रेणी में होने के बावजूद नॉन क्रिमीलियर कोटे से भर्ती करवाया है। खरीटा ने भर्ती गिरोह से मिलकर ओबीसी कोटे में मेडिकल एवं आईआईटी दिल्ली में गलत प्रवेश करवाकर और पात्र अभ्यर्थियों का हक छीनने का काम किया है।
डॉ. रेखा वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खरीटा ने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, सीतापुरा, जयपुर में ओबीसी कोटे में एडमिशन करवाया है, जिसकी एडमिशन लिस्ट 2015-2016 संलग्न है। ठीक इसी प्रकार उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का वर्ष 2016-17 में आईआईटी दिल्ली में एडमिशन ओबीसी कोटे में करवाया है।
तो वहीं डॉ. रेखा वर्मा ने मांग की है कि इस पर तुरंत प्रभाव से न्यायहित में रोका जावे व फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट के आधार पर लिया गया एडमिशन निरस्त किया जाए।
WELL done Dr.Rekha Keep it up👍
ReplyDelete