विद्याधर नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती,सैकड़ों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
कलश यात्रा का जगह जगह सैन समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी शीतलपेय पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। मंदिर में पहुंचे लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर प्रसादी का आनंद लिया।
विद्याधर नगर शाखा के अध्यक्ष पूरणमल सैन ने बताया कि सैन जयंती पर हर वर्ष आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 722वीं जयंती पर विद्याधर नगर में यह 5वीं विशाल कलश यात्रा निकाली गई है।
कार्यक्रम में पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पार्षद प्रदीप तिवाड़ी, गोपाल सैन, अशोक सैन, मनोज सैन स्थानीय नेता सहित समाज के अन्य गणमान्य नागारिकों ने शिरकत की।
Comments
Post a Comment