पड़ोसी राज्यों द्वारा राजस्थान आने वाले चारे पर लगाए प्रतिबंधो को हटाने के लिए भाजपा करेगी किसानों की समस्या के समाधान का प्रयास- रामलाल शर्मा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा राजस्थान की जनता बिजली और पानी की समस्या से कई दिनों से जूझ रही है। लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। और अब प्रदेश के किसानो के सामने एक बहुत बड़ा संकट चारे का पैदा हो चुका है।
राजस्थान के किसान पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश से आने वाले चारे के ऊपर ही निर्भर रहते थे और पशुपालको का सबसे बड़ा आधार भी यही था लेकिन वहां की सरकारों ने राजस्थान में चारे को आने पर प्रतिबंधित किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया जी किसानों की चिंता को गंभीर मानते हुए संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा है और 1 मई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से भी मुलाकात करेंगे और चारे पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग करेंगे और किसानों चारे की समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगे।
Comments
Post a Comment