जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण में अधिकारी एवं कर्मचारी पट्टों की फाइलों को अनावश्यक नहीं अटकाए, इसलिए गुरूवार को निगम हैरिटेज सभागार में प्रशिक्षण देकर पट्टों को जारी करने की प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी।
अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने कहा कि पट्टों की पत्रावली निस्तारण राज्य सरकार द्वारा दिये गये नियमों के तहत समय सीमा में करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मचारियों को विभिन्न तरह के जारी होने वाले पट्टों की जानकारी देना है।
प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री सुरेंद्र सिंह यादव ने सरकार द्वारा पट्टे जारी करने की विभिन्न प्रक्रिया की प्रजेटेंशन देते हुए बताया कि जोन स्तर पर डोर टू डोर आवेदन पत्र विररण करने के साथ पत्रावली तैयार की जाये। शिविर आयोजित कर लंबित पट्टों की पत्रावली का निस्तारण करने, सभी प्रार्थना पत्रों का पंजीयन करने, नवाचार व रणनीति को अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी कर पूर्व में अस्वीकृत प्रार्थना पत्रों की पुनः जांच कर उपयुक्त श्रेणी में आवेदन कराकर नियमानुसार पट्टे जारी करना।
Comments
Post a Comment