नितेश रावत समर मिस्टर राजस्थान, सत्यजीत चौधरी मोस्ट इंप्रूव्ड, आदेश चौधरी बेस्ट पोजर, वीरेंद्र कुमार व सुरेंद्र दायमा रहे रनर अप
जयपुर। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित समर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में नितेश रावत समर मिस्टर राजस्थान, सत्यजीत चौधरी मोस्ट इंप्रूव्ड, आदेश चौधरी बेस्ट पोजर, वीरेंद्र कुमार व सुरेंद्र दायमा रनर अप रहे।
बता दें कि विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान सरकार में काबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजीव अरोड़ा , डॉ. करण सिंह यादव, ब्रजकिशोर शर्मा, पवन गोदारा, राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव, कुलदीप दावा, महिपाल मकराना, अमित सिंह, राजीव कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया तथा अंत में आयोजन सचिव परेश चौधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता परिणाम...
55 किलोग्राम भारवर्ग में प्रथम निहाल मेहरा, द्वितीय दीपक सोनी, तृतीय दाऊद अली।
60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम सत्यजीत चौधरी द्वितीय सुविन शर्मा तृतीय करण
65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम अश्विन खराडिया द्वितीय कासिम खान तृतीय महफूज खान
70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम सुरेंद्र दायमा द्वितीय विनोद तृतीय आशीष
75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम शमशेर अली द्वितीय मुस्ताक खान तृतीय बादल वर्मा
80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम नितेश रावत द्वितीय महर्षि कुमार तृतीय रवि बंजारा 85 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम आदेश चौधरी द्वितीय मंगल लाल 90 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम वीरेंद्र कुमार मेंस फिजिक के दो वर्गों में प्रथम राजेंद्र रावत द्वितीय जैकी खान तृतीय हेमंत कुमार व प्रथम साहिल कुरेशी द्वितीय रोहित उठवानी तृतीय विदुर पाराशर तथा वूमेन फिजिक में प्रथम अनुज मीणा व द्वितीय मीनाक्षी गौड़ रहीं।
Comments
Post a Comment