जयपुर। डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने जयपुर में विटी रोड पर अपनी पहली शाखा का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर एवं फीता काटकर की गई।बता दें कि मुख्य अतिथि सांसद दीया कुमारी और गेस्ट ऑफ ऑनर 1st इंडिया चैनल हेड जगदीश चंद्र, जयपुर संभाग मीडिया प्रभारी गुंजन वशिष्ठ, डायरेक्टर ऋतुराज यादव एवं डॉ. अतुल अरोड़ा डायरेक्टर ने डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक का उद्धघाटन किया।
इस दौरान रोहित धमीजा डायरेक्टर डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने बताया कि हमने जयपुर में हमारी पहली शाखा का शुभारम्भ किया है, आने वाले 3 महीने में राजस्थान के 6 जिलों में (कोटा,जोधपुर,अजमेर,बीकानेर,जयपुर) 6 शाखायें खोल दी जाएगी।
Comments
Post a Comment