राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर साधा निशाना है। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में जंगलराज की स्थापना हो चुकी है और कानून व्यवस्था तो पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। विधायक शर्मा ने कहा कि समय रहते कठोर कार्रवाई करने की आवश्कता है यदि ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में यह विकराल रूप धारण कर लेगा।
#राजस्थान #BJP के मुख्य प्रवक्ता @ramlalsharmabjp ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर साधा निशाना,कहा-राजस्थान में #जंगलराज की स्थापना हो चुकी है,कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है,कहा समय रहते कठोर कार्रवाई करने की आवश्कता है @ashokgehlot51 @RajGovOfficial @devendra_jpr pic.twitter.com/NIs97lDjVb
— ANH NEWS (@anhnews2) April 29, 2022
Comments
Post a Comment