बता दें कि सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट में आगजनी की घटना में अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल महेंद्र, हैड कांस्टेबल शेरसिंह, एएसआई मदन सिंह और एसएचओ वीरेंद्र कुरील का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर एडिश्नल कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिश्नल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि आग लगने के दौरान जहां लोग कई मंजिला बिल्डिंग से भाग खड़े हुए थे। वहीं इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आग में फंसे लोगों को बचाकर सराहनीय कार्य किया। जिससे राजस्थान और जयपुर पुलिस गौरान्वित हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल महेश और अशोक के काम की खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी एमएल लाठर ने तारीफ कर दोनों पुलिसकर्मियों के कार्य को देखते हुए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। पुलिसकर्मियों के काम को सम्मान मिलने पर अन्य पुलिसकर्मियों को भी ऐसा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
Comments
Post a Comment