कार्रवाई को लेकर IPS प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि इस गुत्थी को सुझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अवनीश शर्मा के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, गांधीनगर जयपुर राजवीर सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी नवरतन धौलिया, स०उ०नि० विक्रम सिंह राठौड़, हैड कांस्टेबल मुराराम, बाबूलाल, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल और रोहित की टीम गठित की गई थी। इस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए आरोपियों को दबोचा।
सहायक पुलिस आयुक्त, गांधीनगर जयपुर राजवीर सिंह ने बताया कि प्रकरण में वांछित आरोपी नशे के आदि है। नशे की लत को पूरा करने के लिए इन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यह तीनों आरोपी जयपुर से बाहर भागने की फिराक में थे, इससे पहले ही हमारी टीम ने इन्हें बगराना बस्ती कानोता में धरदबोचा। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि 19 अप्रैल 2022 को एसएमएस हॉस्पिटल में स्थित न्यूरो सर्जरी वार्ड बिल्डिंग में आक्सीजन प्लॉन्ट 3 से जाने वाले आक्सीजन पाइपों को इनके द्वारा काटा गया था। जिससे न्यूरो सर्जरी वार्ड, आईसीयू वार्ड, ओण्टी० व अन्य वार्डों में आक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई थी और इलाजरत मरीजों की जान जोखिम में पड़ गई थी।
Comments
Post a Comment