राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को झांसा दे रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए में कर रहे थे युवकों को कांस्टेबल में भर्ती कराने का सौदा
इस संदर्भ में भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी दिशानिर्देश और विगत वर्षों में भर्ती परीक्षाओं में संगठित गिरोह द्वारा स्मार्ट गैजेट का प्रयोग कर नकल कराने के प्रयास किए जाने को ध्यान में रखते हुए ऐसे गिरोहों और सन्दिग्ध व्यक्तियों पर पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। ऐसे संगठित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल अतुल साहू के सुपरविजन में प्रभारी डीएसटी मुकेश कुमार एसआई को निर्देश दिए जाकर विशेष टास्क दिया गया था।
एसपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को डीएसटी टीम को सूचना मिली की मांढ़ण थाना निवासी दीपक उर्फ गौरीशंकर और अमित कुमार अपने अन्य साथियों के साथ एक गिरोह बनाकर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीकों से अभ्यर्थियों को पेपर पास कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। सूचना पर डीएसटी के एएसआई हरविलास द्वारा सत्यापन किया गया। उसके बाद डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार और थाना अधिकारी मांढ़ण मुकेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा अमित कुमार और दीपक उर्फ गौरीशंकर को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment