दोहरे हत्याकांड में वांछित व्यापारी और कानूनगो गिरफ्तार, साल 2017 में ट्रैक्टर चढ़ा कर दो महिलाओं की निर्मम हत्या में थे शामिल
बूंदी। साल 2017 में थाना नैनवा क्षेत्र के बम्बूली गांव में ट्रैक्टर चढ़ा कर दो महिलाओं की निर्मम हत्या करने के मामले में फरार चल रहे हैं डोकून के कानूनगो हेमंत कुमार पुत्र माधो लाल (50) निवासी वार्ड नंबर 5 थाना नैनवा एवं व्यापारी बाबूलाल बसवाल पुत्र नाथूलाल (62) निवासी थाना नगर फोर्ट जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि 12 मई 2017 को बम्बूली गांव निवासी प्रकाश चंद धाकड़ ने थाना नैनवा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उनकी जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे व्यक्तियों को रोकने पर उन लोगों ने जानबूझकर ट्रैक्टर ऊपर चढ़ा दिया। जिसके नीचे दबने से उसकी बहन राधाबाई, मौसी फूलाबाई एवं मोती शंकर गंभीर घायल हो गए। राधाबाई को उसी वक्त डॉक्टर ने मृत घोषित कर बाकी दोनों को रेफर कर दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के बाद चार आरोपी गीता राम मीणा निवासी रघुनाथपुरा, कालू लाल खटीक निवासी मास्टर कॉलोनी, सांवरिया मीणा निवासी नयागांव थाना करवर एवं चंद्र प्रकाश निवासी थाना करवर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में फूला बाई की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
एसपी यादव ने बताया कि इसके बाद उक्त प्रकरण अनुसंधान हेतु सीआईडी सीबी को सौंपा गया। अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी कोटा द्वारा डोकून के कानूनगो हेमंत कुमार एवं बाबूलाल बसवाल को जांच में दोषी माना और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फाइल वापिस बूंदी पुलिस को सौंप दी। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं सीओ सज्जन सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नैनवा थाने से एक स्पेशल टीम गठित की गई।
दोनों आरोपितों की तलाश में गठित टीम द्वारा उनके घर और छुपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी। साथ ही मुखबिरों को एक्टिव कर आ सूचना तंत्र सक्रिय किया। आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment