Skip to main content

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह बोले- "2022 में गुजरात, 2023 में राजस्थान और 2024 में केन्द्र में प्रचण्ड बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी"

जयपुर। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित कर 19 मई से 21 मई तक जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। अरूण सिंह के साथ प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख भी उपस्थित रहे। 

अरूण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल परिसर का नाम भाजपा के प्रेरणा स्त्रोत स्व. सुंदर सिंह भंडारी के नाम पर रखा गया है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राज्यों के प्रदेश संगठन मंत्री व कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कश्मीर से कन्याकुमारी व कच्छ से कामरूप तक से आएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 तारीख को शाम 4 बजे तक जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 6 स्थानों पर राजस्थानी संस्कृति से स्वागत होंगे, जिनमें जयपुर एयरपोर्ट, जवाहर सर्किल, गांधी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, खोले के हनुमान जी व कुंडा आमेर शामिल हैं। 

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल मार्ग तक 75 गेट बनाए गए हैं, जहां कार्यकर्ता स्वागत करेंगे, इसके बाद जेपी नड्डा बैठक स्थल में पहुंचकर सुंदर सिंह भंडारी व कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन को दर्शाती प्रदर्शनी उद्घाटन करेंगे। 

20 तारीख को सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक विभिन्न सत्रों में होगी, बैठक का उद्घाटन विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन से होगा, जो वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। 

बैठक में देश की राजनीति की स्थिति की चर्चा पर चर्चा, भाजपा सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, हर बूथ व पन्ना इकाइयों पर और सुदृढ़ व मजबूत  बनाने, गरीब ,किसान आदिवासी, व दलितों के लिए चलाई जा रही लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर और घर-घर तक पहुंचाने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। 

बैठक के उद्घाटन सत्र एवं समापन सत्र श्री जेपी नड्डा  का उदबोधन होगा, उसके बाद शाम 7 बजे जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में स्व. श्री सुंदर सिंह भंडारी के जीवन पर पुस्तक का विमोचन, प्रमुख कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे। 21 मई को देश के सभी राज्यों के प्रदेश संगठन मंत्रियों की बैठक प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक चलेगी। 

अरूण सिंह ने बताया कि यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस के कुशासन में  राजस्थान की स्थिति दयनीय है, प्रदेश अपराधों,  महिला उत्पीड़न, आदिवासी, दलित, गरीबों के उत्पीड़न, भ्रष्टाचार में नंबर वन है, तुष्टीकरण की पराकाष्ठा प्रदेश में हो रही है और बहुसंख्यक हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। 

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रेरणादायी उदबोधन से राजस्थान व देशभर के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और इसी ताकत व ऊर्जा से 2022 में गुजरात, 2023 में राजस्थान और 2024 में केन्द्र में प्रचण्ड बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।