उद्घाटन सत्र के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बाहरठ ने मोदी सरकार द्वारा खेलों के प्रति किये कार्यों का उल्लेख किया। तो वहीं मण्डल अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली ने सांसद दीया कुमारी का आभार जताया। उन्होंने ये खेल महाकुम्भ का आयोजन कर राजसमन्द जिले की खेल प्रतिभाओं को उभारने का कार्य किया।
सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के मीडिया संयोजक नर्बदा शंकर पालिवाल ने बताया कि आज की प्रतियोगिता में अंडर 14 व 21 वर्ष के छात्र छात्रा प्रतियोगिता में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर व कब्बडी खो खो बॉलीवॉल प्रतियोगिता में मण्डल की 25 टीमें भाग ले रही हैं, जो प्रथम आएगी इन टीमों को नगद पुरस्कार सांसद दीया कुमारी द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला खेल संयोजक भरत पालीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नवल सुराणा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गणेश सिह चदाणा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कोमल सोनी, सन्दीप श्रीमाली भूपेंद्र पालीवाल, सरपंच आयन जोशी, विनोद जोशी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment