झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि आरोपी दंपत्ति झालावाड़ के सदर थाना अंतर्गत समराई गांव के रहने वाले हैं। जिनके विरूद्ध 28 साल पहले दहेज का मामला दर्ज हुआ था। आपराधिक मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी दंपति गांव छोड़कर फरार हो गए थे। इनके विरूद्ध कोर्ट द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था।
दोनों आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। गांव छोड़ने के बाद आरोपी दंपत्ति ने गांव से सभी संपर्क तोड़ दिए थे। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत 20 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन एवं सीओ श्रीमती नीरज शर्मा के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में थाना सदर से स्पेशल टीम गठित की गई। गठित टीम ने आसूचना एवं मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया।
Comments
Post a Comment