बता दें कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई इस प्रेस वार्ता में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व 5 रूपए पेट्रोल पर तथा 10 रुपए डीज़ल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा कर आम जनता को दीपावली की शुभकामनाएँ प्रेषित की थीं तथा आज पुनः सबका साथ, सबका विकास की अपनी प्रतिबद्धता का क्रियान्वयन करते हुए मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 रूपए प्रति लीटर तथा डीज़ल पर 6 रुपये प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाया है जिससे पेट्रोल की क़ीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर तथा डीज़ल की क़ीमत 7 रूपये प्रति लीटर कम हुई।
शर्मा ने कहा कि भाजयुमो ने दीपावली पर केंद्र सरकार द्वारा आम जनता को राहत देने के बाद भाजयुमो के द्वारा राजस्थान सरकार से केंद्र सरकार की तर्ज़ पर पेट्रोल डीज़ल पर वैट कम करने का आग्रह किया तथा आंदोलन भी किया था। युवा मोर्चा के आंदोलन के कारण राजस्थान सरकार को पेट्रोल पर 4 रूपये और डीज़ल पर 5 रूपये वैट कम करने का निर्णय लिया जो की ऊँट के मुँह में ज़ीरा समान था। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा महंगाई के लिए केंद्र सरकार को दोष देना एक आदत बन चुकी है। राजस्थान सरकार के द्वारा महंगाई को कम करने के कोई सार्थक प्रयास ज़मीन पर दिखाई नही देते हैं।
आज मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीज़ल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने के बाद, राजस्थान सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि पेट्रोल और डीज़ल पर केंद्र सरकार के द्वारा आज तक कम किए गए केंद्रीय उत्पाद शुल्क की तर्ज़ पर पेट्रोल और डीज़ल पर वैट को कम किया जाए। शर्मा ने गहलोत सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर 3 दिन में राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल पर वैट को कम नही किया जाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान की सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा और जनता के सामने राज्य सरकार के दोहरे चरित्र का उजागर करेगा। प्रेस वार्ता में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल और प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment