श्रीगंगानगर। राजस्थान आम आदमी प्रवक्ता मयंक त्यागी ने मीडिया को वक्त्वय जारी किया है। अपने इस वक्त्वय में त्यागी ने कहा है हास्य कलाकार आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक ख्याली सहारण संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन देने श्रीगंगानगर पहुंचे और ख्याली 'आम आदमी' का ख्याल रख रहे हैं।
तो वहीं ख्याली सहारण ने कहा श्रीगंगानगर मेरी कर्म भूमि रही है यहीं से मैंने चलना बोलना सीखा है। गंग नहर में पानी नहीं आना, किसानों की बिजाई नहीं होना, यह श्रीगंगानगर के किसानों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है।
बता दें कि सारण ने जिला कलेक्टर रुकमणी देवी रिआर से मुलाकात की और किसानों की पानी की समस्या उनके सामने रखी। तो वहीं श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर रुकमणी देवी ने आश्वासन दिया है कि जो 18 दिन नहर के बंदी होनी थी अब सिर्फ 5 दिन होगी।
Comments
Post a Comment