जयपुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र गुप्ता ने मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा कि चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस की चिंताएं और बढ़ने वाली हैं जिसकी शुरुआत गुजरात और हिमाचल में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार से होगी। इसके बाद 2023 में होने वाले अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शनक के बाद यह चिंता अपने सर्वोच्च शिखर पर होगी।
गुप्ता ने कहा कि इस शिविर का अघोषित उद्देश्य गांधी परिवार के प्रति उठ रहे असंतोष व G 23 ग्रुप के नेताओं द्वारा उठाये जा रहे सवालों को शांत करते हुए गांधी परिवार को ही पार्टी का एकमात्र खेवनहार साबित करना था जो गांधी परिवार के प्रति नतमस्तक निष्ठा के साथ सम्पूर्ण हुआ, लेकिन अहम सवाल यह है कि जिस गांधी परिवार और उनके तथाकथित सलाहकारों के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई है उसी गांधी परिवार और उनके उन्ही तथाकथित सलाहकारों के नेतृत्व में आगे ऐसा कौनसा जादू होगा जिससे पार्टी की दशा व दिशा बदल जाएगी।
Comments
Post a Comment