राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पेपर लीक प्रकरण पर विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार को घेरा
शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस दावा इस बात का कर रही थी कि हम तो पुलिस है और हम तो हमारी भर्ती पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करवाने का काम करेंगे। लेकिन जिस तरीके से 14 तारीख को दूसरी पारी में लगने वाले पेपर को पुलिस के डीजीपी द्वारा निरस्त किए जाने के आदेश के बाद अब सवाल इस बात के उठने लगे हैं कि अन्य पेपर जो लिए गए हैं उन पेपरों की विश्वसनीयता क्या रहेगी?#jaipur : #BJP प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व #MLA @ramlalsharmabjp ने #राजस्थान पुलिस पर पुलिस भर्ती का पेपर पाक साफ तरीके से करवाने पर लगाया सवालिया निशान,कहा एक पेपर लीक होने पर निरस्त हुआ,बाकी पेपर भी संदेह के घेरे में@RajCMO @ashokgehlot51 @PoliceRajasthan @devendra_jpr @BJPLive pic.twitter.com/fuWBv6jH0G
— ANH NEWS (@anhnews2) May 17, 2022
विधायक शर्मा ने कहा कि उन पेपरों को भी क्या लीक के दायरे के अंदर माना जाए। इसलिए राजस्थान की सरकार कानून बनाने के बड़े-बड़े दावे इस बात के विधानसभा के अंदर कर रही थी कि हम कठोर कानून नकल विरोधियों के लिए लेकर आ रहे हैं, लेकिन कठोर कानून का भी राजस्थान के संगठित गिरोह द्वारा सरकार को अंगूठा दिखाने का काम किया जा रहा है, इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि राजस्थान के युवा एक निराशा के वातावरण में जीवन जी रहे हैं और उन्हें लगता है कि राजस्थान के अंदर एक भी भर्ती परीक्षा राजस्थान सरकार पूर्ण ईमानदारी से करवाने में असफल रही है।
Comments
Post a Comment