उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक 1 जूलाई, 2022 से उत्पादन, भण्डारण, बिक्री, उपयोग करने आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जायेगा। इसलिए होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने एक जूलाई के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया।
बता दें कि आशीष कुमार ने निर्देश दिये हैं कि होटलों एवं रेस्टोरेंट से निकलने वाले कचरे को कचरा पात्र में डाले सड़कों पर नहीं डाले। इस हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे। ऐसासिएशन के अध्यक्ष ने आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, डॉ. रश्मि मूख्य स्वास्थ अधिकारी, निधि जैन सहायक अभियंता, महिपाल सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतहर पंवार कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र लूनिया, उपाध्यक्ष राकेश टांक एवं विभिन्न होटल एवं रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि भूमिका राजावत, अरूण सक्सेना, नपरत सिंह, रोहित गुप्ता एवं कचरा परिवहन संविदक आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment