जयपुर। राजधानी जयपु के बड़ोदिया बस्ती इलाके में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि मृतका के पित की मौत हो चुकी है और वह घर पर अकेली ही रहा करती थी।
बता दें कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था और महिला का शव घर के अंदर फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। ऐसे में पुलिस ने किसी परिचित की ओर से हत्या की इस वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है।
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है, साथ ही मृतका के घर पर किन लोगों का आना जाना था, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments
Post a Comment