भरतपुर। हरियाणा से कार किराए पर लेकर भरतपुर में ड्राइवर को होटल में रुकवा भैया-भाभी को लाने की कह कार की चाबी मांग कर कार लेकर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने शातिर चौपहिणा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी वाहन चोरी कर यूपी के झांसी एवं एमपी के छतरपुर क्षेत्र में बेच देते हैं।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गुड़गांव हरियाणा निवासी टैक्सी चालक विनोद कुमार ने 9 मई को एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मई सुबह 5 बजे हरियाणा में सिकंदरपुर के गोल चक्कर से दो अज्ञात व्यक्तियों ने किराए पर कार ली। वे करीब 2:00 बजे भरतपुर आए, जहां एक होटल पर उन लोगों ने उसे आराम करने को कहा और भैया भाभी को लाने गाड़ी की चाबी लेकर चले गए। उसके बाद दोनों लौट कर नहीं आए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपियों ने हरियाणा से आते वक्त फरीदाबाद टोल नाके पर फोन से टोल टैक्स का पेमेंट किया था। इस पर एएसआई हरगोपाल मय टीम के फरीदाबाद बॉर्डर पहुंचे। वहां से मोबाइल नंबर लेकर साइबर सेल प्रभारी रामवीर सिंह की सहायता से आरोपी की लोकेशन निकाली। लोकेशन के आधार पर यूपी के झांसी क्षेत्र में महूरानीपुर, रानीपुर व बगरौनी क्षेत्र में तलाश कर सिम धारक आरोपी आकाश चौधरी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी थाना उल्टापुर जिला झांसी को मंगलवार को दस्तयाब किया गया।
आकाश चौधरी की सूचना पर चोरी की इको गाड़ी जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, दूसरे आरोपी महेश पुत्र शिव लाल निवासी थाना गुलगंज छतरपुर मध्य प्रदेश के पास से बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महेश के विरुद्ध थाना तिगांव फरीदाबाद में वाहन चोरी, लूट एवम चोरी के तीन प्रकरण विचाराधीन है।
Comments
Post a Comment