शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय-समय पर टैक्स के अंदर कमी करके जनता को राहत प्रदान करने का काम किया है और अब भी मोदी जी की सरकार ने अपने टैक्सों में कमी करके डीजल पेट्रोल और गैस के दामों में कमी करके देशवासियों को राहत प्रदान करने का काम किया है और कांग्रेस के नेताओं के पास भाषण देने की बातें अलग और मुद्दे अलग और यथार्थ के अंदर उनके हक में जो चीजें हैं वह करने के लिए अलग है।
विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स में कमी करने के उपरांत देश की राज्य सरकारों से भी आग्रह किया है कि वह भी वेट के अंदर कमी करें ताकि जनता को राहत मिल सके। लेकिन अभी तक भी राजस्थान की सरकार ने ना तो कोई व्यक्तव्य जारी किया है और ना ही इस मुद्दे पर कोई बात कही है। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि प्रदेशवासियों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार अपने वेट के अंदर कमी करें ताकि पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आ सके।
Comments
Post a Comment