इसी दौरान बस के टायर में आग लगने की बदबू सवारियों को आई तो उन्होंने बस को रुकवाया. उसके बाद सवारियों ने बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, तो वहीं इस दौरान सूचना मिलते ही केलवा थानाधिकारी शंभु सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर दमकल को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक निजी बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।
बता दें कि दमकलकर्मियों व केलवा थाने के थानाधिकारी शंभु सिंह के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई खेमराज, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल सुरेश वर्मा, कांस्टेबल संपत, विनोद और कांस्टेबल राकेश ने भी आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से ड्रम में पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी प्रकार की काई जनहानि नहीं है।
Comments
Post a Comment