राजस्थान के जयपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सभी शवों की पहचान हो गई है और घरवालों को सूचना दे दी गई है।
आपको बता दें कि शनिवार सुबह जयपुर के दूदू में तीन महिलाओं व दो बच्चों के शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। ग्रामवासियों ने बताया कि कुएं में मिले सभी शवों का संबंध दूदू से ही है। इनमें तीन सगी बहनें और उनके दो बच्चे हैं।
गौरतलब है कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और मोर्चरी में भिजवाया दिया है। लोगों द्वारा कानाफूंसी की जा रही है कि तीनों बहनों ने बच्चों को मारकर खुद सुसाइड कर लिया होगा। फिलहाल इन्होंने जान क्यों दी इसकी अभी किसी को जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment