जयपुर। राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि राजस्थान के पशुपालक दुखी और परेशान हैं। शर्मा ने कहा कि उनकी परेशानी का मुख्य कारण चारे के भाव आसमान छू रहे हैं लेकिन राजस्थान की सरकार चारे के भावों को नियंत्रण करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
विधायक शर्मा ने कहा कि किसान इस हालत में पहुंच चुके हैं कि अपने पशुओं को ओने पौने दामों के अंदर बेचना शुरू कर दिया है क्योंकि इतना महंगा चारा खिलाकर पशुपालन उनकी आजीविका का आधार नहीं बन सकता। इसलिए किसानों की परेशानी को देखते हुए तत्काल राज्य सरकार को चारे के भावों को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि आसानी से पशुपालकों को पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो सके।
Comments
Post a Comment