दिल्ली। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहे। पूनिया ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक राज्य के विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूनियां से राजस्थान के संगठनात्मक,राज्य के विषयों व राजनैतिक हालात पर की चर्चा तो वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूनिया को मार्गदर्शन दिया।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पहले पूनियां के परिवार के लोगों के साथ आत्मीयता से मिले और उनके साथ पारिवारिक भाव से बात की तथा बच्चों के साथ छायाचित्र भी खिंचवाए।
Comments
Post a Comment