रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आमल्दा गांव निवासी मोहनलाल बैरवा ने थाना इटावा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि खेत की ओर जा रहे उसके भाई नरेंद्र बैरवा से पड़ौसी रामविलास बैरवा, उसकी पत्नी ग्रामधणी, बेटियों सोनू व शिवानी तथा भाई देवेंद्र ने गाली गलौज कर कुल्हाड़ी से हमला कर गर्दन पर वार कर दिया। बचाव में आए मोहनलाल एवं उसके परिवार के सदस्यों से भी इन्होंने लाठी व डंडे से मारपीट की। आरोपी उनकी मेड को बार-बार तोड़ने का प्रयास करते हैं। गंभीर हालत में भाई नरेंद्र को सीएचसी इटावा में भर्ती कराया। जहां से कोटा रेफर कर दिया गया।
जांच के दौरान नरेंद्र बैरवा की अस्पताल में मौत हो जाने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर मिले साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा चश्मदीदों के बयान लिए। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा गया। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी देवेंद्र बेरवा व रामनिवास बेरवा को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment