विधायक शर्मा बताते हैं कि दौसा के अंदर अपराधियों द्वारा लाइव वीडियो बनाकर मारपीट कर मौत के घाट उतारना और हनुमानगढ़ के अंदर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा व्यक्ति के साथ कानून हाथ में लेकर मारपीट करना और उसको घायल करके छोड़कर चले जाना, ये घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है और क्या कांग्रेस पार्टी इस बात का चिंतन भी करेगी कि क्या हम वोट बैंक की राजनीति के आधार के ऊपर काम करें या लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर सत्ता का संचालन करने का काम करेंगे।
शर्मा ने कहा है राजस्थान की धरती से कांग्रेस पार्टी चिंतन जरूर कर रही है लेकिन चिंतन और चिंता सिर्फ और सिर्फ खुद की पार्टी को सत्ता में बनाये रखने की चिंता है। कांग्रेस पार्टी को इस बात की चिंता नहीं है कि प्रदेश की जनता किन समस्याओं और संकट के दौर से गुजर रही है और प्रदेश के अंदर मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं जिस तरीके से आए दिन बढ़ती जा रही है, यह एक विस्फोटक स्थिति आ चुकी है। समय रहते अगर अपराधियों के मंसूबों के ऊपर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय के अंदर ओर विकट परिस्थितियां पैदा होगी।
Comments
Post a Comment