जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर कल उदयपुर के अंदर संपन्न हुआ और चिंतन शिविर के अंदर कई बिंदुओं के ऊपर उन्होंने सहमति इस बात दी कि आने वाले समय के अंदर 50% युवाओं को भागीदारी देंगे और 50% युवाओ को संगठन के अंदर शामिल करेंगे और कई नवीन प्रयोग करने का काम इस चिंतन शिविर के अंदर किया गया।
शर्मा ने कहा हाथी के दांत खाने के ओर दिखाने के ओर होते हैं और वैसे ही स्थिति कांग्रेस की है। कांग्रेस पार्टी कहती क्या है और करती क्या है और अपने द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना भी कांग्रेस के लिए मुश्किल है। क्योंकि विगत वर्षो के अंदर जनता देख चुकी है कि कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ती है और किसको मुख्यमंत्री बनाने का काम करती है। किस क्षेत्र के अंदर किस अमुख वर्ग विशेष के व्यक्ति को मुख्यमंत्री के सपने दिखाने का काम करती है।
विधायक शर्मा ने कहा है कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करके वोट हासिल करने के दौरान किस तरीके से उस बहुसंख्यक समाज की उपेक्षा करने का काम कांग्रेस करती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी कितना ही चिंतन और चिंता कर ले, आने वाले समय के अंदर जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस के अंदर हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसलिए तमाम जनता का चाहे वह किसी भी वर्ग का हो, उसका कांग्रेस के प्रति मोहभंग हो चुका है।
Comments
Post a Comment