विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान महिला उत्पीड़न के अंदर पूरे देश के अंदर नंबर वन बन चुका है और महिला उत्पीड़न के अंदर नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सबसे ज्यादा राजस्थान के अंदर घटित हुई है और राजस्थान की सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर में सीएचसी में एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म होना, इस बात को इंगित करता है कि दूषित मानसिकता वाले व्यक्तियों के मन में कानून और सरकार का डर बिल्कुल निकल चुका है, लेकिन वास्तविकता के अंदर देखें तो राजस्थान की सरकार नशे पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।
शर्मा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान भी हमने सरकार को चेताया था कि आज जिस तरीके से दुकानों के ऊपर चाहे जैसे नशे की टेबलेट खरीद सकते हैं साथ ही पान की दुकानों पर और छोटे-छोटे स्थानों और छोटे-छोटे गांवो और ढाणियों के अंदर भी यह नशा पहुंच चुका है। धूम्रपान से लेकर हेरोइन तक का नशा छोटे-छोटे गांवो में मासूम बच्चे भी इसका सेवन करने लगे। और यही कारण है कि राजस्थान के अंदर अपराध सबसे अधिक बढ़ रहा है।
Comments
Post a Comment