सीकर। शहर में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ रेप की घटना के आरोपी बागवानों का चौक वार्ड नंबर 28 निवासी रामस्वरूप सैनी उर्फ़ नान्या पुत्र रामपाल (35) को घटना दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर थाना कोतवाली पुलिस ने राणी सती स्टैंड सीकर से गिरफ्तार कर लिया।
सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शनिवार को थाना कोतवाली पर आरोपी रामस्वरूप उर्फ नान्या के विरुद्ध 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पोक्सो व आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम चंद मुण्ड के निर्देशन व सीओ विरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली कन्हैयालाल आरपीएस को जांच सौंपी गई।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने हर संभावित स्थानों पर दबिश देकर आ सूचना संकलित की। अथक प्रयास कर रविवार को आरोपी रामस्वरूप को टीम ने राणीसती स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। जिससे गहनता से तफ्तीश व पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment