महापौर एवं उपमहापौर ने नालों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण,हैरिटेज के क्षेत्र के नालों की मानसून आने से पहले सफाई सुनिश्चित होगी
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर एवं उपमहापौर मो. असलम फारूफी ने अधिकारियों के साथ सघन दौरा कर बुधवार को हैरिटेज क्षेत्र में चल रही नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। महापौर गुर्जर ने सभी जोन के अधिशाषी अभियंताओं को कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताई एवं लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
महापौर मुनेश गुर्जर ने दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून आने से पहले सभी जोन के नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पाबंद किया है कि नालों की सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनिटरिंग करे तथा समय सीमा में नालों की सफाई हो।
बता दें कि महापौर एवं उपमहापौर ने हवामहल जोन में सुभाष चौक से जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़ से दिल्ली बाई पास रोड़ एवं जल महल पर शहर से आने वाले बड़े नाले एवं बाहर मोरी नाले एवं दिल्ली रोड़ पर चल रहे नाले की सफाई को देखा। महापौर ने नालों की सफाई व्यवस्था की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई की टीमों को बढ़ाने के निर्देश दिये। महापौर एवं उपमहापौर ने जगह-जगह नालों की सफाई हुई है उनके पेरा कवर को हटाकर देखा।
दौरे के दौरान निगम के मुख्य अभियंता एसके वर्मा ने सभी जोन के अधिशाषी अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं को निर्देश दिये कि नालों की सफाई व्यवस्था मानसून तक शतप्रतिशत पूरा करना हमारी जिम्मेदारी हैै जिससे वर्षा के दौरान जनता को परेशानी नहीं उठानी पड़े। दौरे के दौरान महापौर के ओएसडी उम्मेद सिंह, अधीक्षण अभियंता अनिल घीया, अधीशाषी अभियंता महेन्द्र सिंह, दिनेश गुप्ता, मधुसुदन गैना, किशन लाल मीना, उपायुक्त गैराज श्री अतुल शर्मा व अन्य अधिकारी साथ में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment