राजसमंद SP सुधीर चौधरी के निर्देशन पर बड़ी कार्रवाई,ईंट भट्टे पर कठोर परिश्रम करने वाले 5 बच्चों का किया रेस्क्यू
राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन पर बालश्रम पर अंकुश लगाने के लिए साकार स्वप्नम, बचपन सुरक्षित अभियान जारी है. इसी के तहत चारभुजा थाने के एसएचओ भवानी शंकर के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस टीम ने इलाके में स्थित अमरतिया होटल के बास एक ईंट भट्टे पर दबिश दी. दबिश के दौरान 5 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया है, जिनमें ततीन बालिकाएं व दो बालक शामिल है. थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि बालश्रम कराने के मामले में ईंट भट्टा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है,फिलहाल ईंट भट्टा संचालक से पूछताछ की प्रकिया जारी है.
Comments
Post a Comment