राजसमंद के कुम्भलगढ़ में एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रू लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच, हक हमारा भी है अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बता दें कि तालुका कुंभलगढ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के निर्देशानुसार सरफराज नवाज (अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंभलगढ़) के निर्देशन में यह आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एवं महात्मा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा सामाजिक कुरीतियो बाल विवाह तथा लैंगिक असमानता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता अभिशाप है। एवम आमजन को ऐसा नही करने को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर लाल सिंह परमार, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल बाबूलाल रैगर, अध्यापक किशन सिंह, कमल कुमार, बालिका विद्यालय के अध्यापक भूरालाल रेगर, तालुका कर्मचारी दीपिका यादव, होम गार्ड उदय सिंह, कम्प्यूटर आॅपरेटर भावना लौहार अधिवक्तागण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment