वनरक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर: पेपर का फोटो खींचकर उत्तर वायरल करने का मामला आया सामने, राजस्थान के कई जिलों से संदिग्धों को दबोचा
राजस्थान में हो रही वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन यानि शनिवार को पेपर का फोटो खींचकर उत्तर को वायरल करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एसओजी की सूचना पर राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में डीएसटी टीम ने परीक्षा पेपर देने आए कुछ संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पेपर का फोटो खींचकर उत्तर सीट वायरल की आशंका के चलते राजसमंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर करौली, दौसा, जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
तो वहीं करौली निवासी दीपक शर्मा को डिटेन किया गया है जिसने प्रारंभिक पूछताछ में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा को परीक्षा शुरू होने के साथ ही उत्तर सीट भेजने की बात कही है। इसी सूचना पर दौसा जिला स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। जिसे हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
जानकारी के अनुसार करौली निवासी दीपक शर्मा उदयपुर में बिजली निगम में नौकरी करता है, जिसे रेलमगरा थाना पुलिस ने पकड़ा है। उसने जिन-जिन को पेपर भेजने की बात कही, वहां संबंधित पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। संदिग्ध परीक्षार्थी हेमराज मीणा लालसोट के गांव अजयपुरा का निवासी है, उसने जयपुर में किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना बताया है।
बता दें कि हेमराज का परीक्षा सेंटर दौसा के पीजी कॉलेज में था, वह द्वितीय पारी में पेपर भी दे चुका था। तो वहीं अब कोतवाली पुलिस रविवार को संदिग्ध परीक्षार्थी हेमराज मीणा को राजसमंद पुलिस को सौंपेंगी। उसके बाद ही जांच के दौरान पेपर लीक मामले की अधिकृत पुष्टि हो पाएगी।
Comments
Post a Comment