जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में डेढ़ साल की बेटी को कमर में लटकाए मां ने कपड़ों की बाल्टी उठाई और चौथी मंजिल पर जा पहुंची। छत पर कपड़े सुखाने से पहले पांच साल की बेटी को कहा था कि मैं वापस आ रही हूं, तू नीचे ही ठहरना। लेकिन मासूम बच्ची मां मां करती हुई कब छत पर आ गई मां को पता ही नहीं चला। छत पर जब मां की गोद में आने के लिए रोने लगी तो मां ने गोद में लेना चाहा। लेकिन बच्ची का पैर फिसल गया। वह डोली लांघती हुई मां के सामने ही चौथी मंजिल से नीचे जा गिरी। सड़क पर भीड़ लग गई और उपर छत पर मां अचेत हो गई। लोगों ने दोनो को संभाला, अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ घंटो के बाद बेटी की मौत हो गई। मामला जयपुर शहर का है। विद्याधर नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने बताया कि ए ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाला शाहरुख ई रिक्शा चलाता है। कल यानि मंगलवार के दिन वह काम पर चला गया था। बेटी पत्नी, डेढ़ साल की बेटी और पांच साल की बेटी आलिया थी। पत्नी ने दिन में कपड़े धोए और सुखाए के लिए चौथी मंजिल पर छत पर चली गई। जाने से पहले डेढ़ साल की बेटी को गोद में ले लिया। आलिया भी मां की गोद में आने के जिद करने लगी तो मां ने उसे समझााया और कहा कि नीचे आकर उसके लिए खाना बनाएगी। लेकिन मासूम बच्ची कब मां मां करती हुई मां के पीछे चौथी मंजिल तक आ गई मां को पता ही नहीं चला।
Comments
Post a Comment